पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते फुर्र हो गई 11 महिलाएं
महराजगंज: जनपद में पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही निचलौल विकास खंड की 11 महिलाएं पलायन कर गईं। मामले का खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पति पुलिस के पास पहुंचे और दूसरी किस्त पर रोक लगाने की मांग की। इस हैरान करने वाले मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
जांच के आदेश और प्रशासन की कार्रवाई
मामले का खुलासा बीडीओ निचलौल के पत्र से हुआ, जिसमें उन्होंने संबंधित गांवों के सचिवों को निर्देशित किया है कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवास की प्रथम/द्वितीय किस्त खाते से निकालकर घर से पलायन किया गया है, उनके विरुद्ध राजकीय धन के दुरुपयोग एवं अन्य आपराधिक कृत्यों के आधार पर संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। मामले के संज्ञान में आने के बाद डीएम अनुनय झा ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है। 11 महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री आवास की किस्त पहुंची थी, लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया है और लाभार्थियों ने आवास बनाने में इसका प्रयोग नहीं किया है। इसके बाद संबंधित बीडीओ को निर्देशित करते हुए लाभार्थियों के ऊपर विधिक कार्रवाई और रिकवरी की भी कार्रवाई की जाए।
महिलाओं के पलायन की स्थिति
पीडी डीआरडीए रामदरश चौधरी ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई गई। खंड विकास अधिकारी निचलौल द्वारा अवगत कराया गया कि एक महिला लाभार्थी, ग्राम पंचायत खेसरहा शीतलपुर की, किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ परिवार और बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है। अन्य 10 लाभार्थी महिलाएं अलग-अलग वजहों से पलायन कर अपने अन्यत्र स्थान पर रह रही हैं। उनको नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।