नशे की हालत में वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….
महराजगंज |
विजयदशमी मेला की सुरक्षा व्यवस्था में महराजगंज नगर के मुख्य चौराहा पर तैनात अग्निशमन विभाग का एक पुलिस कर्मी नशे की में मिला। वर्दी का शर्ट खोल कंधे पर लटका सडक किनारे लगाये गए ठेला व दुकानदारो से खाने के लिए मांग करता हुआ पाया गया। वही मेला में आए लोगों के साथ अनुचित व्यवहार करने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। फायर मैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति पत्र एसपी डॉ. कौस्तुभ को भेज दिया जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।
सीएफओ जसबीर सिंह ने बताया कि अग्निशाखा में तैनात आरक्षी भास्कर सिंह की ड्यूटी चार अक्टूबर को कोतवाली के नगर पुलिस चौकी के पास लगाई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं गया था। इसकी सूचना तत्काल जीडी पर दर्ज की गई थी। बाद में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह जनता के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए मिला। इस मामले में फायर मैन के खिलाफ निलंबन की संतुति एसपी से की गई थी सस्तुती मिलने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।