उपेन्द्र कुमार को जोन स्तर से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ बीपीओ प्रशस्ति पत्र दिया गया
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….
महराजगंज।
डीआईजी गोरखपुर जोन जे. रविन्द्र गौड़ ने बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में (बीपीओ) बीट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आपरेशन तलाश के प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही बीट पुलिस अधिकारियों को सी प्लान की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सर्वश्रेष्ठ बीपीओ उपेन्द्र कुमार को जोन स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को दिया गया।
डीआईजी गोरखपुर जोन जे. रविन्द्र गौड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व शासन के उद्देश्यों को आम नागरिक तक पहुंचाने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। बीट पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बीट पुलिस अधिकारियों को अपराधी सत्यापन, एचएस चेकिंग तथा बीट की समस्त गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपहरण व गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश तेज करें। पुलिस में नए प्रयोगों तथा नई तकनीकों पर बीपीओ व थाना प्रभारियों से सुझाव मांगा। बेहतर सुझाव पर विचार कर प्रयोग में लाने की बात कही। सी प्लान की महत्ता के बारे में बताते हुए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सी प्लान में जोड़ने की बात कही। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चले अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उप महानिरीक्षक ने इस अभियान को अनूठा बताते हुए जारी रखने निर्देश दिया।