रतनपुर ब्लाक के तरैनी स्थित साधन सहकारी भवन कायाकल्प में अनियमितता का आरोप
नदी के बालू, गिट्टी की ढलाई सहित शौचालय आदि में बरती जा रही अनियमितता
न्यूज़ डेस्क नौतनवा….
नौतनवा/महराजगंज |
प्रदेश सरकार के योगी सरकार में भी भ्रष्टाचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है| एक तरफ यूपी सरकार काम में पारदर्शिता और ईमानदारी बरतने की नसीहत दे रही है तो वही दूसरी तरफ उनके मातहत ही उसकी हवा निकालने में लगे हुए है |
महाराजगंज जनपद के रतनपुर ब्लाक के तरैनी में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें ग्रामीणों ने सम्बंधित कार्यदाई संस्था पर आरोप लगाया है कि तरैनी स्थित साधन सहकारी समिति के जर्जर भवन के कायाकल्प के लिए लाखों के बजट से मरम्मत कार्य कराया जाना है, लेकिन मानक की अनदेखी करते हुए सम्बंधित ठेकेदार अपनी मनमानी रवैये से निर्माण कार्य में महाव नदी का बालू, घटिया किस्म का सीमेंट, लिंटर में बिना सरिया के महज एक इंच की ढलाई करा धन का बंदरबाट करने में लगे हुए है |
ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि लोकल बालू और लोकल सीमेंट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है | जबकि देवमन त्रिपाठी का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है जो मानक के ठीक विपरीत है उन्वहोंने बताया की शौचालय के सिट को बस निकल दिया आया है उसका कोई खुदाई नहीं किया गया है ऐसी सम्भावना है कि उसी पर शौचालय का सीट लगा दिया जायेगा | वही समिति के अध्यक्ष जमीर अहमद ने बताया कि जितना निर्माण कार्य कराया जा रहा है सभी लोकल मटेरियल से किया जा रहा है |
अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि समिति के कायाकल्प का क्या औचित्य जब इसका निर्माण मानक विहीन है | ग्रामीणों ने बताया कि विगत 6 माह पुर सम्बंधित ठेकेदार द्वारा ही इस समिति की रंगाई पुताई भी कराई गई थी पर उसकी चमक कुछ दिन बाद ही खत्म हो गई | एक बार फिर उसी ठेकेदार से कायाकल्प का काम करना रतनपुर ब्लाक के संबंधित अधिकारियो की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहा है | ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत वे उप जिलाधिकारी नौतनवा से भी करेंगे | अगर बावजूद उसके निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई तो जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे |