यूपी बोर्ड के 13 विद्यालयों के 800 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….
महराजगंज | स्थानीय लिटिल फ्लावर स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कैथोलिक डायसिस आफ गोरखपुर से संबंधित यूपी बोर्ड के 13 विद्यालयों के 800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 22 बटालियन महराजगंज के डिप्टी कमांडेंट वाशुपल्ली भोगराजू ने किया | वही विजेता प्रतिभागियों में डीआईओएस एके सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बालकों के लिए फुटबॉल व वॉलीबॉल और बालिकाओं के लिए थ्रो बाल व खो-खो का आयोजन हुआ। इसमें सभी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल के दौरान सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित व प्रसन्न दिखे। लिटिल फ्लावर स्कूल महराजगंज के प्रधानाचार्य फादर सुरेश केवी के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कैथोलिक डायसिस आफ गोरखपुर के अध्यक्ष विशप थॉमस रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डीआईओएस एके सिंह रहे। समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपना नृत्य प्रदर्शन भी किया। कैथोलिक डायसिस आफ गोरखपुर के अध्यक्ष ने कहा कि खेल में जीत और हार बड़ी बात नहीं है, लेकिन खेल के लिए तैयार होना मात्र ही बहुत बड़ी बात है। इतना ही पर्याप्त है कि आप किसी प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं और उसमें भाग ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डीआईओएस ने कहा कि हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है। कुछ अभिभावक सिर्फ यही समझते हैं कि बस पढ़ना ही अच्छा है, लेकिन मेरा व्यक्तिगत अनुभव है की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालयों के फादर, सिस्टर व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।