दो कुंतल चीनी भी किया बरामद, कस्टम को सुपुर्द
न्यूज डेस्क निचलौल…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज ।
निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलापुर चौकी पुलिस ने तस्करी का 4 बोरी चीनी (2 कुंतल) सायकिल सहित बरामद कर निचलौल कस्टम के लिए सुपुर्द कर दिया। वही दूसरी तरफ एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान किया है। इसकी जानकारी चौकी प्रभारी शीतलापुर मनीष पटेल ने दी।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में चौकी प्रभारी शीतलापुर उ0नि0 मनीष पटेल मय हमराह का राजेश कुश्वाहा व का0 सुनील यादव द्वारा आज दिनांक 04.11.2022 को समय करीब 09.30 बजे सुबह घटनास्थल रेंगहिया से बसहिया मार्ग पर भारत – नेपाल के समीप से 04 बोरी चीनी ( दो कुन्तल ) मय एक अदद साइकिल पुरानी इस्तेमाली बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया। वही दूसरी तरफ अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04-11-2022 को उ0नि0 मनीष पटेल मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 415 / 22, धारा 498A, 323, 504, भादवि व 3/4 DP Act से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त-बेचू पुत्र करीमन नि0 रेगहिया थाना निचलौल महराजगंज को उसके ग्राम रेगहिया से पुलिस हिरासत मे विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी टीम में….
उ0नि0 मनीष पटेल,का0 सुरेन्द्र यादव रहे।