ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने तस्करी का यूरिया खाद किया बरामद
न्यूज डेस्क ठूठीबारी…(बबिता शर्मा की रिपोर्ट)
ठूठीबारी/महराजगंज।
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक सायकिल पर लदी 6 बोरी खाद सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर ठूठीबारी कस्टम के सुपूर्द कर दिया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु बार्डर एरिया व थाना क्षेत्रों में तस्करी रोकथाम हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 04.11.2022 को समय 10.20 बजे भारत नेपाल सीमा नो मेन्स लैण्ड के पास (भारतीय क्षेत्र में) 06 बोरी खाद, व एक साईकिल व एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुये । बरामद ) 06 बोरी खाद, व एक साईकिल व एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपूर्द कर दिया।
बरामदगी का विवरण
06 बोरी खाद, व एक साईकिल
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 शैलेश प्रताप, थाना ठूठीबारी, जनपद- महराजगंज। – 2. का0 मानिक चन्द्र, थाना ठूठीबारी, जनपद- महराजगंज।
3. का0 आलोक यादव, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज ।
4. का0 सतीश खरवार, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज ।
5. का0 विमलेश यादव, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज ।