अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान के अंतिम दिन पुलिस ने की पब्लिक मीटिंग
न्यूज़ डेस्क निचलौल…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/ महराजगंज |
निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलापुर चौकी परिसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान को लेकर दिन रविवार को पुलिस के साथ पब्लिक मीटिंग हुई। क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने पुलिस के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी। पुलिस के अधिकारियों ने भी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया थाना प्रभारी निचलौल आनन्द कुमार गुप्ता और चौकी प्रभारी मनीष पटेल शीतलापुर ने कहा कि जनता की हर समस्या के समाधान की पहली सीढ़ी सुनवाई होती है। इसलिए हर शिकायतकर्ता पहली प्राथमिकता दी जाती है।
अक्सर यह देखा जाता है कि बातचीत के ज़रिये समस्याओं का समाधान निकल कर सामने आता है | लेकिन कुछ मुद्दे गंभीर होते हैं, जिन्हें सुलझाने में समय लगता है। इसलिए जनता को अपना पक्ष रखने के लिए सक्षम अधिकारियों के संपर्क में बने रहना चाहिए | तरफ से लगातार अफसरों के पास अपनी बात रखने के लिए आते रहना चाहिए। पुलिस के पास कई तरह काम होते हैं। इसलिए देरी हो सकती है, लेकिन लगातार समस्या उठाते रहने से पुलिस अफसर भी कोशिश में लगे रहते हैं। किसी समस्या को बड़ा होने से पहले ही उसका समाधान निकालना जरूरी होता है।
पुलिस, पब्लिक और मीडिया के आपसी तालमेल से जनता की समस्याओं का समाधान करने का अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान बेहतरीन मंच है चौकी पर प्रभारी निरीक्षक निचलौल के नेतृत्व मे अंतर्राष्ट्रीय सीमा निगरानी सुरक्षा कवच मे नामित लोगो को पहचान पत्र भी वितरण किया गया | इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी शीतलापुर उ0नि0 मनीष पटेल, हे0का0 उपेंद्र पटेल, हे0का0 दिग्विजय नाथ पाण्डेय, का0 बृजेश कुमार, का0 सुरेंद्र सहित शीतलपुर चौकी क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान व जनता मौजूद रही |