महराजगंज में लंबे समय से कमेटी का चल रहा था विवाद, पुलिस जुटी जांच में
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा की रिपोर्ट)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज जनपद में स्थित एक इंटर कालेज में प्रबंधकीय विवाद को लेकर माननीय न्यायलय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है | ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त इंटर कालेज में कमेटी को लेकर लम्बे समय से विवाद चलता चला आ रहा है | मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक, कोषाध्यक्ष समेत 3 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। महाराणा प्रताप इंटर कालेज की कमेटी को लेकर चल रहा था विवाद। महाराजगंज स्थित बिस्मिल नगर वार्ड नंबर 21 में स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज की कमेटी को लेकर चल रहे विवाद में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में कॉलेज के तीन सदस्यों और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में कमेटी का विवाद लंबे अर्से से चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर विद्यालय के प्रबन्धक पंकज विश्वास, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद रौनियार, सदस्य शिवानी विश्वास समेत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।