श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंद्रौली में हुई थी दर्दनाक घटना, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा )
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
दिन सोमवार को महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंद्रौली में तीन युवाओं की एक साथ अंतिम संस्कार होता देख सभी की आँखे नाम हो गई | बताते चले कि शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों में दो सगे भाई थे। मृतकों की पहचान राकेश गौतम पुत्र नंदलाल प्रसाद, सुरेश गौतम व भीम गौतम पुत्र विजनाथ के रूप में हुई थी। तीनों श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भटगांवा के निवासी थे।
परिजनों के मुताबिक तीनों अपनी रिश्तेदारी नगर पंचायत परतावल के छातिराम में खिचड़ी पहुंचाने आए थे। तीनों एक ही बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे कि सेमरा चंदरौली के पास पंहुचे किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को तीनों शवों का दाह संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया। गांव के श्मशान घाट में एक साथ तीन चिताएं जलती देख हर किसी की आंख नम हो गईं। क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम, सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने उनके घर पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान भाजपा नेता काशीनाथ सिंह, प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, ग्राम प्रधान कमरुद्दीन खांन, पूर्व प्रधान मसालूद्दीन,पूर्व प्रधान रमेश यादव के साथ सैकड़ो लोग सहित परिजन व आसपास के लोग मौजूद रहे।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?