पुलिस विभाग में नौकरी का लालच दे भोलेभाले लोगों बनाता था ठगी का शिकार
न्यूज़ डेस्क महराजगंज….(एडिटर अरुण वर्मा)
आख़िरकार महराजगंज पुलिस को वह सफलता हांथ लग ही गई जिसका उन्हें इन्तजार था | पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का लालच दे करोड़ों की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार हो गया। महराजगंज जनपद में रोजगार तलाश रहे लोगों से अब तक तकरीबन 6 करोड़ की ठगी कर चुका यह शख्स जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था। यह हिंदुओं से रामगोपाल और मुश्लिम कंडीडेट से अपना नाम अशरफ बताता था। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों के भोलेभाले लोगों को न्यायालय, सचिवालय और मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था। जिसके पास नगदी नहीं होती थी।उसकी जमीने ये ठग अपने नाम करवा लेता था। करीब 6 करोड़ की ठगी करने के बाद लग्जरी जीवन जीने वाले इस नटवरलाल के किस्से तमाम हैं। पुलिस ने बताया कि जरूरत के हिसाब से अपना नाम भी बदल लेता था। हिंदुओं से रामगोपाल और मुश्लिम क्लाइंट से अपना नाम अशरफ बताकर ठगी करता था। इसके झांसे में फंसे लोग अपना सब कुछ गवांकर 15 वर्षों से इसकी तलाश कर रहे थे।
ठगी करने वाले इस नटवरलाल की दो-दो पत्नियां
लोगों से नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले इस नटवरलाल की दो-दो पत्नियां हैं। क्लाइंट से पैसे निकलवाने में ये अपनी पत्नियों का भी इस्तेमाल करता था। पैसा लेने के लिए वो लोगो के घर तक पहुंच जाती थी, लेकिन जब लोगों को इसकी सच्चाई पता चला,अंडरग्राउंड हो गया। पकड़ा गया आरोपी लग्जरी गाड़ी से चलता था। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त भी कर लिया है।खैर लग्जरी जीवन जीने वाले इस बहरूपिया की रातें अब जेल में कटेगी।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना