स्कूल बस में नहीं थे बच्चें सवार अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज |
परसामलिक थानाक्षेत्र अंतर्गत ठूठीबारी -नौतनवां मार्ग पर कुकेसर गांव के करीब सोमवार की सुबह सीमेंट लदे ट्रक की सरस्वती देवी महाविद्यालय स्कूल की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस चालक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटू गौड़ पुत्र पारस गौड़ (31) सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल में बस चलाता है। रोज की भांति बस अपने गांव कुकेसर में खड़ा कर देता है और सुबह बच्चों को रिसीव कर विद्यालय छोड़ता एवं घर पहुंचाता है। सोमवार सुबह सेखुआनी की तरफ बच्चों को लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही बस कुकेसर से 200 मीटर आगे बढ़ी, तभी नौतनवां की तरफ से सीमेंट लादकर आ रहा दस चक्का ट्रक से घने कोहरे के कारण टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने की वजह से ट्रक पलट गया। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने बताया कि घायल बस चालक को रतनपुर सीएचसी भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?