जनपद के प्रतिभावान खिलाडियों ने बिखेरा जलवा
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश |
महराजगंज में दिन बुधवार के दिन तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शानदार आगाज हुआ। जनपद के क्षेत्रीय व ग्रामीण युवा खिलाडियों ने अपने अपने खेल का जौहर दिखा सभी को आकर्षित कर लिया | युवा खिलाड़ियों ने वॉलीबाॅल, दौड़, खो-खो, क्रिकेट आदि खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
महराजगंज में सांसद खेल स्पर्धा को लेकर जोरदार तैयारिया चल रही थी जिसका आगाज दिन बुधवार के दिन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया | धनेवा स्थित स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्राथमिक विद्यालय भावचक की बालिकाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सांसद खेल स्पर्धा में खो-खो बालिका वर्ग में टैगौर विद्यालय ने एमपी स्कूल को 2-1 से व स्टेडियम की टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंदुरिया की टीम को 2-0 से हराया। बालक वर्ग में आरके सनशाइन टीम ने डिवाइन वारियर्स की टीम को एवं घुघली की टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर को 4-3 से हराया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही तेरी मिट्टी में मिल जावां नामक गीत पर नृत्य किया। कार्मल कॉलेज की छात्राओं ने लोकगीत प्रस्तुत किया। ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने भी आत्मरक्षा के बेहतर तौर-तरीकों को दिखाया। शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा। संचालन राजीव द्विवेेेदी व पंकज मौर्या ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, कृष्णगोपाल जायसवाल, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, मनोज वर्मा, अखिलेश पाठकसमेत अन्य लोग मौजूद रहे।