विजेता ईट उद्योग के मालिक को जालसाज ने बनाया शिकार
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…(निशा चौधरी की रिपोर्ट)ठूठीबारी/महराजगंज |निचलौल तहसील के ठूठीबारी स्थित विजेता ईट उद्योग के मालिक अजय शंकर सिंह उर्फ लाली सिंह को साइबर अपराधियों ने अपने आपको आर्मी जवान बताकर निचलौल क्षेत्र के एक विद्यालय के करीब आर्मी कैंप बनवाने का झूठा बहाना बनाकर, तीन किस्तों में लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगीकर लिया | जालसाजी का एहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने ठूठीबारी पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा रुपया वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है। वैसे ही इससे जुड़े ठगी और क्राइम के मामले भी सामने आते जा रहे हैं। साइबर जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। स्थानीय कस्बे के विजेता ईट उद्योग के मालिक अजय शंकर सिंह उर्फ लाली सिंह के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। कॉल करने वाला शख्स अपना परिचय सेना उच्चाधिकारी के रूप में देते हुए अपना नाम रनदीप सिंह बताया और कहा कि निचलौल क्षेत्र में ऑर्मी कैम्प बनना है। जिसके लिए ईट जरूरत है। जालसाज ने आर्मी के नियम का हवाला देकर कैश पेमेंट नहीं होने की जानकारी दी। जालसाज ने भट्ठा मालिक से बैंक खाता नंबर मांगा। उसमें आठ हजार रुपया भेज दिया। इससे भट्टा मालिक जालसाज के झांसे में आ गए। दो ट्राली ईट कैंप के लिए भेज दिया। इसके बाद जालसाज ने भुगतान के लिए स्कैन करने को कहा। जैसे ही स्कैन हुआ वैसे ही बैंक खाते से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये निकासी का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। तब उन्हें ऑनलाइन
ठगी का अहसास हुआ। आनन फनन में पीड़ित मालिक ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत कराते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। इस बाबत पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद साइबर सेल के माध्यम से जालसाज के बैंक खाता होल्ड कराने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?