गांवों का सम्पूर्ण विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: विधायक ऋषि त्रिपाठी
न्यूज डेस्क नौतनवा.. (कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज।
नौतनवा विधानसभा के रतनपुर विकासखंड में विधायक निधि से दो गांवों में बनी दो सौ 40 मीटर इंटरलाकिंग सड़क और एक पुलिया का विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने कहा कि गांवों का विकास शासन की पहली प्राथमिकता है। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने जो ग्रामीणों से सड़क बिजली पानी का वादा किया था वह पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज उनके क्षेत्र नहीं बल्कि प्रदेश के हर गांवों में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। मूलभूत सड़क, नाली. खड़ंजा व बिजली पानी आदि की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश सरकार ने गांव के विकास को पहली प्राथमिकता दी है।विधायक त्रिपाठी ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत निपनिया में 754000 की लागत से किसानों के लिए पुलिया का निर्माण किया गया है। ग्राम सभा निपनिया में 6 लाख 67 हजार रुपए की लागत से 120 मीटर आरसीसी सड़क ग्राम सभा भरतपुरवा में 564000 रुपए की लागत से बनी 120 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, निवर्तमान चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, उमेश जायसवाल, व्यापारी नेता सोनौली बबलू सिंह, अभिषेक मिश्रा ग्राम प्रधान निपनिया राजू पासवान ग्राम प्रधान जिगनिहवा रामबचन साहनी, ग्राम प्रधान भगतपुरवा पिंटू मद्धेशिया, सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद रहे।
Breaking News:
- महराजगंज: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
- ठूठीबारी में उर्वरक संकट: किसानों की समस्या और शासन-प्रशासन की सच्चाई
- उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 हजार रुपये के फर्जीवाड़े का होगा खुलासा, RTI से सामने आएगा मामला
- छठ पूजा के लिए बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण, बना प्रेरणास्रोत
- कठखोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
- सरकारी योजनाओं पर दलालों की नज़र: ठूठीबारी क्षेत्र में बुजुर्ग-किसान का शोषण, 10 हजार की दलाली का मामला उजागर
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली ठूठीबारी का निरीक्षण: बोले स्वच्छता और सुंदरता का आदर्श उदाहरण
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार: पात्रों का हक छीन अपात्रों को मिला आवास, बकुलडिहा के ग्राम प्रधान और सचिव पर मामला दर्ज