दिनदहाड़े हुई घटना से मच गया था हड़कंप, पुलिस जुटी है जांच में
न्यूज़ डेस्क सिसवा…(एडिटर अरुण वर्मा)
सिसवा/महराजगंज I
मुख्यमंत्री के चौक दौरा के दौरान ही कोठीभार थाना क्षेत्र की नगर पालिका सिसवा के गोपाल नगर तिराहे पर अज्ञात बदमाशों ने तमंचा के दम पर एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 लाख 30 हजार रूपया भरा झोला छिन फरार हो गए थे। जिसमे एक नया खुलासा सामने आया है सूत्रों की मानें तो सम्बंधित लुटेरों का चेहरा अब सामने आ गया है I वही अब पुलिस उनके गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है I
मुख्यमंत्री के चौक दौरा के दौरान ही कोठीभार थाना क्षेत्र की नगर पालिका सिसवा के गोपाल नगर तिराहे पर अज्ञात बदमाशों ने तमंचा के दम पर एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 लाख 30 हजार रूपया भरा झोला छिन फरार हो गए थे। कर्मचारी कुशीनगर जिले का रहने वाला था। वह एक व्यापारी के वहां काम करता था। उधारी का पैसा वसूलने सिसवा क्षेत्र में आया था। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया था। महराजगंज एसपी डॉ. कौस्तुभ स्वयं घटना स्थल पर पहुँच जायजा लिया था, और जल्द खुलासे का भरोसा भी दिया था I गोपाल नगर तिराहे के समीप एक दफ्तर के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उसमें मिले अहम सुराग के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई थी, बावजूद अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए है। वही अब इस छिनैती मामले में नया खुलासा सामने आ रहा है I जिसमें बताया जा रहा है कि संबंधित लुटेरों की पहचान कर ली गई है I अब जल्द ही पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक पहुच सकती है I
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?