तस्करी रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर SP ने की बड़ी कार्यवाही
बॉर्डर न्यूज़ लाइव नौतनवा…(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज। महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है । इस बड़ी कार्यवाही के बाद पूरे जनपद के पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है । मामला है नौतनवा तहसील क्षेत्र के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवतरी पुलिस चौकी का जहां से लगातार खाधान की तस्करी की शिकायत मिल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी रोकने में नाकाम लापरवाह पुलिसकर्मियों पर चाबुक चलते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। बताते चले कि महराजगंज जनपद से लगी करीब 84 किलोमीटर की खुली सीमा होने के कारण भारत से नेपाल व नेपाल से भारत को तस्करी का अंजाम दिया जाता है । नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपनी जिम्मेदारी संभालते ही सख्त लहज़े में तस्करी पर लगाम लगाने की बात कही थी । जिसके बाद सेवतरी पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हए SP महराजगंज ने यह बड़ी कार्यवाही की है। लाइन हाजिर किये गये पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र प्रजापति, कांस्टेबल मनोज भारती, कांस्टेबल विनय गुप्ता, कांस्टेबल राजन कुमार हेड रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है।