परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क भदोही (बॉर्डर न्यूज़ लाइव)
भदोही/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के भदोही से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे प्रेत बाधा और बीमारी दूर करने के नाम पर एक तांत्रिक ने लड़की के साथ रेप किया। इस बारे में लड़की ने जब अपने परिजनों को जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए। परिजन तुरंत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी 52 वर्षीय तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र का है। मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की की तबीयत खराब चल रही थी। इसी दौरान मोतीलाल नाम का तांत्रिक लड़की के परिजनों के संपर्क में आया। परिजनों ने तांत्रिक को जब लड़की के बीमार रहने के बारे में बताया तो तांत्रिक ने परिजनों को बताया कि लड़की पर प्रेत बाधा है। इसके बाद मोतीलाल ने कहा कि वह लड़की की प्रेतबाधा दूर कर सकता है।
तांत्रिक की बात सुनकर बीमार लड़की के परिजनों ने कहा कि ठीक कर दीजिए। तांत्रिक ने भूत उतारने के लिए लड़की को अपने इलाके में बुलाया। इसके बाद उसने लड़की को उसके पिता के साथ एक मंदिर में आने को कहा। वहां पर एकांत में ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। रेप करने के बाद आरोपी तांत्रिक ने घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए लड़की को धमकी दी।
इसके बाद घर पहुंचकर लड़की ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। रेप की घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को पता लगा तो वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
Allegation Arrest Big Breaking Big News Border News Live complaint Family Girl raped in the name of exorcism hindi news Hindi Samachar police Proceedings Tantrik आरोप कार्यवाही गिरफ़्तार तांत्रिक परिजन पुलिस बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बॉर्डर न्यूज़ लाइव भूत भगाने के नाम पर लड़की के साथ किया रेप शिकायत हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार