बहुप्रतीक्षित यज्ञशाला का भूमि पूजन होने से ग्रामीणों में ख़ुशी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज: भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित ठूठीबारी ग्राम सभा के टोला सड़कहवा में डीह राजा स्थान पर मंगलवार अपराह्न को सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने बहुप्रतीक्षित यज्ञशाला का भूमि पूजन कर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को सौगात दी। श्री डीह राजा सेवा संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।
विधायक प्रेम सागर पटेल ने इस अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि डीह राजा का यह स्थल यज्ञशाला के बिना अधूरा महसूस हो रहा था। क्षेत्र के श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग थी कि यहां हर वर्ष परंपरागत ढंग से यज्ञ अनुष्ठान होता है, लेकिन यज्ञशाला न होने के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस मांग को देखते हुए मंगलवार को उन्हें यज्ञशाला की सौगात दी गई, जो हर तरह से परिपूर्ण होगी।
विधायक पटेल ने अपने कार्यकाल में ठूठीबारी में कराए गए विकासकार्यों पर भी प्रकाश डाला और लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हर जरूरतमंद विकास कार्यों के लिए वे फिक्रमंद हैं और आगे भी ठूठीबारी के विकास के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें इंजिनियर कर्मवीर पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख व संरक्षक अम्बरीश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रामसमुझ, ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ अजित कुमार, समाजसेवी व साधन सहकारी समिति ठूठीबारी अध्यक्ष जय शंकर सिंह उर्फ इंटू बाबू, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता, समाजसेवी कृष्ण कुमार दुबे, समाजसेवी बैजनाथ रौनियार (गेरमाहे), बबलू पाण्डेय, गुड्डू यादव, नरसिंह, रघुवंश, अनुराग पाण्डेय, राम प्रवेश यादव, संजय निगम उर्फ काले, नवरत्न निगम, श्रीलाल निगम, विश्वास गोस्वामी, मनोज गौंड़, सतेन्द्र चौधरी, अमेरिका साहनी, सुरेन्द्र पाण्डेय, सुदर्शन चौधरी, जोगी चौधरी, राधे चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, सुनील चौधरी, सुनील गुप्ता, संतोष चौहान, परशुराम गौड़, धीरज चौधरी, रामनरेश यादव, रमेश चौधरी, अवधेश मद्धेशिया, घंटी बाबा, वेद पाण्डेय, संतोष निगम, सजनलाल निगम, अनिल रौनियार सहित ठूठीबारी ग्राम सभा के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल पैदा किया और यह स्थल धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।