कुत्तों को गली में घुमाने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी, हो गया बड़ा विवाद
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शिकायत के मुताबिक, पड़ोसियों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। जब घर में मौजूद दो कुत्तों ने मां-बेटी को बचाने की कोशिश की, तो उन पर भी चाकुओं से हमला किया गया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद का कारण
कुत्तों को गली में घुमाने को लेकर पड़ोसियों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में विवाद में बदल गई। घर में मौजूद मां-बेटी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। कुत्तों ने अपने मालिकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी चाकुओं से हमला किया गया।
घटना की जानकारी
पीएफए से जुड़े लोगों ने घायल कुत्तों का इलाज कराया है। पीड़ित महिला के पति सुंदर ने कुछ पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता सुरभि रावत ने बताया कि उनकी बेटियां पूनम (22) और पूजा (20) कुत्तों को टहला रही थीं, तभी विवाद शुरू हुआ। पड़ोसी इकट्ठा होकर उनके घर पहुंचे और बेटियों से झगड़ा शुरू कर दिया।
कुत्तों पर हमला
घर में मौजूद पालतू कुत्ते तारू और बुजों ने अपने मालिकों पर हमला होते देखा और भौंकने लगे। पड़ोसियों ने इन कुत्तों पर भी चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस और पीएफए की प्रतिक्रिया
पुलिस ने आरोपी कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पीपुल्स फॉर एनीमल (पीएफए) से जुड़ी सुरभि रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।