सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने निचलौल तहसील किया प्रदर्शन
न्यूज़ डेस्क निचलौल….(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
निचलौल/महराजगंज |
दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार व निर्माण कार्य में हुई धांधली को लेकर सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा को चार सूत्रीय ज्ञापन पात्र सौपा |
नगर पंचायत निचलौल के चमनगंज पुल स्थित शवदाह गृह निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता व धांधली करने का आरोप लगाते हुए सिसवा विधानसभा के आप पार्टी कार्यकर्ताओ ने विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व मे निचलौल तहसील पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा को चार सूत्रीय ज्ञापन पात्र सौपा | पार्टी कार्यकर्ताओ का आरोप है कि नगर पंचायत निचलौल के चमनगंज पुल के करीब निर्माणाधीन शवदाह गृह निर्माण भारी अनियमितता की गई है | करीब 80 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे शवदाहगृह के निर्माण तीन वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद अब भी अधुरा है वही शासन द्वारा जो मानक निर्धारित किया गया है उसके ठीक विपरीत निर्माण कार्य कराया गया है |
शवदाहगृह में जाने के लिए ना ही सड़क की व्यवस्था हैं और ना ही बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था | वही पार्टी कार्यकर्ताओ ने शवदाहगृह परिसर में शौचालय की व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित दाह संस्कार करने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की मांग की है | सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने बताया कि शवदाहगृह निर्माण कार्य में कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करा धन का बंदरबाट किया गया है |
उन्होंने शासन प्रशासन से इस निर्माण कार्य का जाँच करा दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है | इस दौरान खुर्शीद मलिक, सोनू, आदिल अंसारी, विजय, अहमद, अनिरुद्ध, अलाउद्दीन, राधेकृष्ण, राधेश्याम, घनश्याम, विनय, रामदुलारे, भागीरथी, इंद्रजीत, शिवमंगल, लारी भाई, शौकत शाह आलम, तबरेज, महबूब, लालू, सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |