विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने के बाद भी भू-माफिया ने रातों-रात निर्माण करा दिया शौचालय
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (देवरिया)
देवरिया। देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड में पट्टे की जमीन को कब्जा करने का मामला आया। पुलिस की ओर से विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने के बाद भी भू-माफिया ने रातों-रात शौचालय का निर्माण करा दिया। भू-माफिया को नगर पंचायत लार प्रशासन ने भी कार्य न कराने का नोटिस दिया था। लार थाना क्षेत्र के वैश्करनी वार्ड निवासी चंद्रावती देवी पत्नी गणेश ने लार पुलिस को तहरीर दी है। बताया है कि मेरी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य को बंद करा थाने पर आने के लिए कहा। बावजूद इसके पुलिस के जाने के बाद भूमाफिया ने रातों-रात जमीन पर शौचालय का निर्माण करा लिया। जब हम लोग अपनी जमीन पर निर्माण करने जा रहे हैं तो वे अपने परिवार के साथ लाठी-डंडा लेकर आ जा रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीड़िता ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है राजस्व से जुड़ा मामला है। यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।