नशे के सौदागारों पर गैंगस्टर लगाकर जब्त कराएं प्रापर्टी :अखिल कुमार
गोरखपुर डेस्क..
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने सभी पुलिस कप्तान के साथ ऑनलाइन बैठक कर नशे के सौदागरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई व उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। वही चिन्हित किए गए नशे का धंधा करने वाले पेशेवर लोगों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिए है।
एडीजी ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को समझते हुए इस पर कार्रवाई की जाए। मुख्य सप्लायर और क्रेता कौन है, इसकी जानकारी जुटाएं। जब तक सप्लाई चेन नहीं टूटेगी नशे का धंधा बंद नहीं होगा। नेपाल बॉर्डर पर बने कंट्रोल रूम और वाच टावरों की समीक्षा करते हुए नशे का धंधा करने वालों पर नजर रखने को कहा। महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के पुलिस कप्तान से कहा कि नेपाल बॉर्डर पर क्रास बॉर्डर ड्रग ट्रैफिकिंग पर नजर रखें। नशे के धंधा करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अपराध से अर्जित उनकी संपत्ति को जब्त कराने के लिए अभियान चलाएं।