नेपाल एपीएफ व एसएसबी के बीच खेला गया सद्भावना मैच
एपीएफ नेपाल ने एसएसबी ठूठीबारी को दिया मात
न्यूज़ डेस्क ठूठीबारी…
ठूठीबारी/महाराजगंज।
स्थानीय 22 वाहिनी एसएसबी बीओपी में दिन मंगलवार की सुबह भारत व नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों के बीच सद्भावना बालीबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमे नेपाल की टीम विजेता रही।
एसएसबी कमांडेंट एलपी उपाध्याय के दिशा निर्देशन में दिन मंगलवार को एसएसबी बीओपी ठूठीबारी परिसर में एपीएफ नेपाल व 22 वाहिनी एसएसबी जवानों के बीच सद्भावना बालीबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमे नेपाल की टीम विजेता रही। नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुरेन्द्र बोहरा ने किया।
एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोष ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखते हुए भेदभाव की भावना की दूर करता है वही जब यह मैच मित्रवत दो देशों के बीच खेला जा रहा हो तो इससे संबंधो में प्रगाढ़ता बढ़ती है।