एसपी के निर्देश पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित
न्यूज़ डेस्क नौतनवा…
नौतनवा/महाराजगंज |
नौतनवा तहसील के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेहरा टोला मनिकौरा में न्यायालय के आदेश पर दो थानों की पुलिस और सीओ की मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट के फरार आरोपी के लिए डुग्गी-मुनादी कराई गई। आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। एसपी के निर्देश पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। मनिकौरा निवासी राजू यादव पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 61/22 धारा 3(1) में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी लम्बे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा है, जिसके कारण न्यायालय ने 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की का आदेश दिया है। इसमें आरोपी को हाजिर होने के लिए एक माह का समय दिया है। सोमवार को सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह, सीओ प्रशिक्षु अनिरुद्ध कुमार, विवेचक एसओ बरगदवा चंद्रहास मिश्र, परसामलिक एसओ अजीत कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। गांव में डुग्गी-मुनादी कराकर फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। परसामलिक एसओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की नोटिस चस्पा की गई है। गांव में डुग्गी-मुनादी कराई गई है।