असली दरोगा नकली ‘स्पेशल क्राइम ब्रांच’ बना चला रहा था गिरोह
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, वाराणसी/उत्तर प्रदेश
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक असली दरोगा नकली ‘स्पेशल क्राइम ब्रांच’ चला रहा था। वाराणसी कमिश्नरेट में वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले दरोगा का खुलासा हुआ है। थानों और चौकी पर तैनाती के दौरान असली दरोगा ने चार शातिर युवकों के साथ अपनी नकली टीम बनाई और हाईवे पर लूट शुरू कर दी।
दरोगा का गिरोह
इस बार दरोगा ने चंदौली के सैय्यदराजा में वाराणसी-कोलकाता हाईवे पर हवाला का रुपया बताकर ज्वेलरी व्यापारी के कर्मचारियों से 42.50 लाख की लूट की। हालांकि सर्विलांस की जांच में दरोगा फंस गया और अब दो साथियों समेत असली वाराणसी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम पिछले 40 घंटे से कड़ी पूछताछ में जुटी है और कई लूट की वारदातें खुलकर सामने आ गई हैं। वहीं दरोगा के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
अखिलेश यादव का बयान
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भाजपा सरकार में प्रशासन की लूट का अमृतकाल, इसमें ऊपर वालों का कितना हिस्सा यही है सवाल क्योटो ‘लूटो’ बन गया!”