सीमा पर तैनात दोनों ही देशों के अधिकारियों से की वार्ता
न्यूज डेस्क सोनौली..(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
महराजगंज/सोनौलीयूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही भारत नेपाल की सीमा पर अधिकारियों की गतिविधिया बाढ़ गई है । आए दिन सीमा सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है जिससे कि निकाय चुनाव मे किसी भी प्रकार का व्यवधान ना उत्पन्न होने पाए।
उसी क्रम मे दिन बृहस्पतिवार को सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की डीजी रश्मि शुक्ला भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पहुंची। सीमा पर पहुंचते ही सबसे पहले डीजी शुक्ला ने सोनौली चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और एसएसबी के जवानों से बॉर्डर पर चल रही तमाम तरह की गतिविधियों पर जानकारी के साथ-साथ बॉर्डर चेक पोस्ट का मौका मुआयना भी किया।
मीडिया के साथ बातचीत में डीजी रश्मि शुक्ला ने बताया नेपाल फोर्स के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान किन किन परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं उन्हें क्या-क्या दिक्कतें होती हैं इन सभी मुद्दों पर बातचीत किया गया है और बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण कर एसएसबी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया गया है।
इस मौके पर नेपाल सुरक्षा एजेंसी के उच्चाधिकारी सहित एसएसबी के अन्य अधिकारी व उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?