भारत नेपाल की सीमा पर नही थम रही अवैध नशीली दवाओं का कारोबार
न्यूज डेस्क ठूठीबारी.. (निशा चौधरी की रिपोर्ट)
महराजगंज।
भारत नेपाल के सीमा क्षेत्र में चौकसी के बावजूद भी अवैध नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिसका उदाहरण है आए दिन सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा की जा रही रिकवरी। रिकवरी के क्रम मे ही एक बार फिर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने दिन मंगलवार को मुखबिर की खास सूचना पर नशीली दवा को बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में दिन मंगलवार की सुबह 8:05 पर चन्दन नदी के करीब बन्द पेट्रोल पंप पर मुखबिर की सूचना पर अवैध नशीली दवाओं के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए दो अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवा 795 एंपुल इंजेक्शन बरामद किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमश: मुकेश पुत्र बिहारी प्रसाद निवासी महुअवा कोतवाली ठूठीबारी उम्र 22 वर्ष व अमरजीत पुत्र हरि ग्राम सोनरा पोस्ट सोनरा कोतवाली ठूठीबारी उम्र 45 वर्ष बताया। दोनों ही आरोपियों को थाना स्थानीय पर मु,अ, संख्या 71/ 23 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया । बरामद करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजय कुमार , हेड कांस्टेबल मानिकचंद , कांस्टेबल नीलेश पांडेय , कांस्टेबल वैभव यादव आदि ठूठीबारी कोतवाली की टीम मौजूद रही ।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?