बालू की जगह मिट्टी व प्राथमिक विद्यालय भवन के ध्वस्त भवन के ईंट का किया जा रहा इस्तेमाल
ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद दबंग गालीबाज प्रधान प्रतिनिधि करा रहा मानक विहीन निर्माण कार्य
न्यूज डेस्क महराजगंज..(एडिटर अरुण वर्मा)
नौतनवा/महराजगंज।
जनपद का चर्चित नौतनवा ब्लाक मे भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विगत दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर जांच क्रम में नौतनवा ब्लाक के ग्राम सभा मंगलापुर के टोला मोहनापुर में काली मंदिर से करीब 2 सौ मीटर लंबी 14 वे राज्य वित्त कोष से करीब 6 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त सीसी रोड निर्माण में बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है वही उसी टोले पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर ध्वस्त भवन से निकले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत ग्राम सभा से संबंधित सेक्रेटरी उमेश कुमार से की गई थी। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कार्य का निर्माण रोक जाएगा और भुगतान बाधित करा दिया जाएगा। दिन मंगलवार को एक बार फिर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए उक्त सीसी रोड की ढलाई की काम शुरू करा दी गई। जबकि इसकी जानकारी ग्राम सभा के सचिव व रोजगार सेवक तक को नहीं दी गई। वही जब इस बावत संबंधित गांव के जेई से बात की गई तो वे मौके पर पहुंच जांच का कोरा आश्वासन दे पाने जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिए।
उत्तर प्रदेश के योगी शासन में जहां एक तरफ पारदर्शिता व ईमानदारी से काम की नसीहत दी जा रही है। वही उक्त सीसी रोड निर्माण कार्य में जेई व प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मनमानी व दबंगई के बलबूते सीसी रोड निर्माण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सेक्रेटरी व जेई की मिलीभगत से इस मानक विहीन काम को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। जो कुछ ही समय मे अपने अस्तित्व को खो जाएगी ऐसी हालत में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मौका मुआयना करा किसी निष्पक्ष टीम से इसकी जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
Breaking News:
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना
- प्रधान जी आपका ध्यान किधर है? खतरा तो इधर है!
- जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण का खुलासा: उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस पर सवाल..?