साइड न मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर लात-घूंसों से पीटा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, कौशांबी/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बाइक सवार युवकों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। साइड न मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर लात-घूंसों से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लखनऊ-कौशांबी मार्ग पर हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उसे बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमलावर युवक उसे लगातार मारते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक सवार युवक ट्रक चालक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर उन्हें साइड नहीं दे रहा था। गुस्से में आकर युवकों ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक के केबिन से खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
यह घटना सैनी कोतवाली से महज 500 मीटर दूर घटी।डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।