बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बांदा/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दबंगों ने अवैध तमंचे के बल पर बाइक सवारों से रंगदारी मांगी, लेकिन जब पीड़ित ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो दबंगों ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि वह घायल हो गया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के खाई पार इलाके की है, जहां एक दवा सप्लायर युवक, जो अपने दोस्त के साथ बाइक पर था, दबंगों के हमले का शिकार हुआ।
दबंगों की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंगदारी न देने पर मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनकी भी जांच की जा रही है।