बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रीत होटल में मंगलवार को एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी, जो युवती का मंगेतर था, ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रीत होटल के कमरे में युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। होटल स्टाफ के अनुसार, युवती 18 अगस्त की रात को एक युवक के साथ होटल आई थी। मंगलवार सुबह जब कमरे से बदबू आने लगी, तो कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर देखा कि युवती का गला कटा हुआ है। हत्या के बाद, आरोपी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
होटल में युवती द्वारा दिए गए आधार कार्ड में नाम और पता स्पष्ट नहीं था, केवल जबलपुर का जिक्र था। वहीं, युवक के आधार कार्ड में नाम मोहम्मद आलम मोहम्मद हसन कुरैशी लिखा हुआ था। पुलिस अभी तक युवती की पूरी पहचान की पुष्टि नहीं कर पाई है।
फोरेंसिक टीम का मानना है कि युवती की हत्या या तो सोते समय या बेहोश करके की गई थी, क्योंकि गला आसानी से नहीं रेता जा सकता। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की और चाकू लेकर होटल आया था। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।