बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बस्ती/उत्तर प्रदेश
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक प्राइवेट अस्पताल से शर्मनाक घटना सामने आई है। बस्ती केयर हॉस्पिटल में एक वार्ड बॉय ने एक महिला मरीज को निर्वस्त्र कर उसकी ड्रेसिंग करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। वार्ड बॉय, जिसका नाम विक्की बताया जा रहा है, ने दावा किया है कि उसने अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजय कुमार के कहने पर यह ड्रेसिंग की थी।
वार्ड बॉय द्वारा वीडियो वायरल:
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। संचालक डॉक्टर संजय कुमार ने वार्ड बॉय विक्की को अस्पताल से निकाल दिया है और बताया कि उन्होंने केवल सिखाने के उद्देश्य से वार्ड बॉय को मरीज की देखभाल करने को कहा था, लेकिन वीडियो बनाना और उसे वायरल करना पूरी तरह से गलत है।
डीएम का संज्ञान:
इस घटना के बाद बस्ती के डीएम रवीश गुप्ता ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीएम के संज्ञान में आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।