बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी के फ्रीजर में दवाओं के बजाय बीयर की मिली कैन
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां वैक्सीन रखने वाले डीप फ्रीजर में बीयर की कैन भी ठंडी हो रही थी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारी अब मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। फिलहाल, मामला तूल पकड़ रहा है।
डीप फ्रीजर में बीयर की कैन रखने की लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग ने नवजात बच्चों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बीसीजी, पोलियो वैक्सीन के अलावा जीवन रक्षक दवाएं, हेपेटाइटिस बी वैक्सीन और उपचार हेतु अन्य दवाएं डीप फ्रीजर में रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बुलंदशहर के धरपा स्थित सरकारी सीएचसी में इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। फ्रीजर में दवाओं के बजाय बीयर की कैन ठंडी की जा रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और विभागीय हड़कंप
जब किसी ने फ्रीजर में रखी बियर कैन की फोटो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, तो खबर तेजी से फैल गई। मीडिया में खबर आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए।
जांच और संभावित कार्रवाई
बुलंदशहर सीएमओ विनय कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को मामले की जानकारी मिली थी। एसीएमओ को इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और फिलहाल, जांच चल रही है। दोषी कर्मचारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय अधिकारी जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।