बॉर्डर न्यूज़ लाइव, देवरिया/उत्तर प्रदेश
देवरिया जिले के बरहज नगर में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। महिला ने आरोपी युवक पर उसकी बेटी की शादी में रुकावट डालने और उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
बरहज नगर के एक वार्ड की महिला ने अपने पड़ोस के युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि जब महिला शिकायत लेकर युवक के घर गई, तो उसने गुस्से में आकर महिला को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, हालांकि, बॉर्डर न्यूज़ लाइव ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोस का युवक उसकी बेटी की शादी कहीं भी तय नहीं होने दे रहा है और जबरन घर में घुसकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवक ने उसकी बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए थे। महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोश में आकर युवक और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और घटना की तह तक जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।