बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मिर्जापुर/उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी सॉल्व पेपर देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से संदेहजनक चैटिंग वाले मोबाइल फोन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, और दो डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। सभी आरोपी खुद भी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं और अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अन्य अभ्यर्थियों को ठगने की योजना बना रहे थे।
- गिरफ्तारी का स्थान: पुलिस ने इन आरोपियों को देहात कोतवाली के देवापुर पचवल खजुरी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया।
- मोबाइल चैटिंग और सबूत: गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन में पुलिस ने परीक्षा से संबंधित सॉल्व पेपर और पिछले लेन-देन से जुड़े चैट्स पाए, जिससे उनके ठगी के प्रयासों की पुष्टि हुई।
- ठगी की योजना: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल और लॉज में ठहरने वाले अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर का लालच देकर उनसे ठगी करने की योजना बना रहे थे। वे अपने प्रवेश पत्र और अन्य कागजात दिखाकर अन्य अभ्यर्थियों को झांसे में लेने की फिराक में थे।
- पुलिस कार्रवाई: थाना प्रभारी अजय सेठ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर पैसा ठगने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
- आरोपियों की पहचान: गिरफ्तार आरोपियों में कमल कुमार सरोज, राधे कुमार बिंद, पवन कुमार यादव, और अरुण कुमार सरोज शामिल हैं, जिनका संबंध मिर्जापुर के विभिन्न क्षेत्रों से है।
Post Views: 48