बॉर्डर न्यूज़ लाइव, मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन साल के मासूम हमजा की शौचालय के निर्माणाधीन गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है। यह घटना मोहल्ला झोझगान के एक निर्माणाधीन मकान में हुई, जहां खेलते-खेलते बच्चा गलती से चला गया था।
- बच्चे का खेलते-खेलते निर्माणाधीन मकान में जाना: मृतक हमजा अपने मकान के सामने अकेला खेल रहा था और खेलते-खेलते वह पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में चला गया, जहां शौचालय का गड्ढा खुदा हुआ था।
- देर से मिली जानकारी: मोहल्ले के एक युवक ने लगभग डेढ़ घंटे बाद बच्चे को पानी भरे गड्ढे में पड़ा देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया।
- मौके पर हुई अफरा-तफरी: घटना की खबर पाकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
- पीएचसी पर मृत घोषित: बच्चे को तुरंत पुरकाजी पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- परिवार में शोक: मृतक बच्चे हमजा के पिता गुलफाम ने बताया कि हमजा उनके तीन बच्चों में सबसे छोटा था। उनके दो अन्य पुत्र उजैर (6 वर्ष) और साद (4 वर्ष) हैं।