प्रतापगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग विधवा महिला पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते नजर आ रही है
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग विधवा महिला पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते नजर आ रही है। महिला का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से दबंग उस पर जुल्म ढा रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टिबॉर्डर न्यूज़ लाइव नहीं करता है।
दरअसल, वीडियो संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरई खास वरदान का पुरवा का बताया जा रहा है। विधवा महिला का नाम राजकुमारी पांडेय बताया जा रहा है। महिला के अनुसार, उपजिलाधिकारी कुंडा को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस की सह पर कृपाशंकर, उमाशंकर और रामकिशोर उसकी भूमिधरी जमीन एवं सरकारी चकमार्ग पर भवन का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही आए दिन उससे मारने-पीटने का प्रयास करते हैं।
23 जुलाई 2024 को जब पीड़िता का बेटा मनीष पांडे मेड़ की छंटाई कर रहा था, तो दबंगों की घर की महिलाएं लाठी-डंडा लेकर मनीष पर टूट पड़ीं। बाद में मनीष ने एक पड़ोसी के घर में घुसकर अपनी जान बचाई और डायल-112 पर मामले की सूचना दी। 25 जुलाई को थाने में लिखित तहरीर दी थी। महिला का आरोप है कि उसके बाद थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों द्वारा अनुचित व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
महिला का कहना है कि थाना प्रभारी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद 27 जुलाई को दबंगों ने महिला के बेटे मनीष को रास्ते में रोककर मारपीट करने पर अमादा हो गए। मामले को पीड़िता ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कुंडा को लिखित शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर महिला ने गलत कदम उठाने की चेतावनी दी है।