संभल में मोमोज लेने गए छात्र का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, संभल/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मोमोज लेने गए नौवीं कक्षा के छात्र हर्षित (14 वर्ष) का अपहरण कर लिया गया और फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग की गई। परिजनों ने बिना पुलिस को बताए फिरौती की रकम देकर बच्चे को सकुशल वापस पाया।
सदर कोतवाली इलाके के बेगमसराय निवासी हर्षित बुधवार शाम मोमोज लेने घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिजनों को हर्षित का मुंह बंधा हुआ फोटो और फिरौती की मांग वाला मैसेज प्राप्त हुआ। अपहरणकर्ताओं ने सुबह तक दो लाख रुपये की मांग की थी।
परिजनों ने रातों-रात डेढ़ लाख रुपये जुटाए और अपहरणकर्ता के अगले मैसेज का इंतजार किया। गुरुवार सुबह पांच बजे अपहरणकर्ता ने मैसेज कर पैसे फाउंटेन पार्क की कैंटीन के आगे रखने को कहा। परिजनों ने बताए गए स्थान पर फिरौती का बैग रख दिया और अगली सूचना का इंतजार किया। कुछ देर बाद परिजनों को मैसेज मिला कि हर्षित उन्हें भवानीपुर पुल के पास मिलेगा।
परिजन वहां पहुंचे और हर्षित को सुरक्षित पाया। इसके बाद वे संभल सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू की और क्राइम ब्रांच की टीम को जांच में लगाया।