लखनऊ: राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लॉ अंतिम वर्ष की छात्रा से छेड़खानी और अश्लील टिप्पणियां करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में आशियाना थाने में मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का आरोप है कि बाजार से खरीददारी करके अपनी सहेली के साथ गर्ल्स हॉस्टल लौटते समय बाइक सवार युवकों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और अश्लील टिप्पणियां कीं।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों की बाइक का नंबर नोट कर लिया और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दुकानदारों तथा स्थानीय निवासियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छात्रा को धमकी देने का भी आरोप
छात्रा का कहना है कि जब उसने युवकों की हरकत का विरोध किया, तो उन्होंने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इस घटना से छात्रा और उसकी सहेली बेहद डरी हुई हैं, और विश्वविद्यालय में भी इस घटना को लेकर चिंता जताई जा रही है।