पुलिस चौकी में युवक ने सिपाही से मारपीट कर वर्दी फाड़ी
-
आरोपी राहुल राजपूत और उसके साथियों ने पीआरवी में की तोड़फोड़
-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर देर रात जेल भेजा
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, झांसी/उत्तर प्रदेश
झांसी। विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के अंदर बृहस्पतिवार रात युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही से मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। युवकों ने पीआरवी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे देर रात जेल भेज दिया।
घटना रात करीब 11:30 बजे की है। सिपाही सुरेश नवाबाद के कैमासन मंदिर के पास पहुंचे थे। उन्हें मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को कोई नहीं मिला। कॉलर को फोन करने पर उसने बताया कि वह विश्वविद्यालय चौकी में है। पीआरवी टीम विश्वविद्यालय चौकी पहुंची। वहां आरोपी राहुल राजपूत अपने कई दोस्तों के साथ खड़ा था। सुरेश के मुताबिक, पीआरवी के पहुंचते ही राहुल ने अभद्रता शुरू कर दी और कहने लगा कि पुलिस बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करती।
सुरेश के विरोध करने पर राहुल अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटने लगा। उसने सिपाही के हाथ से एमडीटी डिवाइस छीनकर पटक दिया। मारपीट की सूचना पर नवाबाद थाने से पुलिस बल पहुंच गया। उन्हें देख राहुल और उसके साथी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। नवाबाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के मुताबिक, घायल सिपाही सुरेश की तहरीर पर राहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा 191, 221, 224 समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।