नशे में धूत था ड्राइवर, नहीं था कोई अधिकारी, दो की हालत गंभीर
बॉर्डर न्यूज़ लाइव (संतकबीरनगर)
संतकबीरनगर। गाड़ी में कोई अधिकारी नहीं था,चालक अपने साथियों के साथ कहीं जा रास्ते में हाइवे पर खड़े ट्रक में गाड़ी घुस गई जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रात में नौ बजे के आस पास की है। सूत्रों का कहना है कि चालक काफी नसे में था और उसके सभी साथी में शराब के नसे में थे।
बोलेरो गाड़ी पर पीछे सीसा पर काफी बड़े अक्षरों में एसडीएम लिखा हुआ है लेकिन गाड़ी में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था बताया जाता है कि यूपी 58 एम 8838 नम्बर की गाड़ी से अपर एसडीएम खलीलाबाद चलते हैं लेकिन जब एसडीएम खलीलाबाद से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यह गाड़ी वाल विकास विभाग की है जिसे चुनाव ड्यूटी के लिए राजस्व विभाग ने लिया है। एसडीएम ने कहा कि नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है क्योंकि चालक बिना बताए गाड़ी ले गया था।