भारतीय नंबर यूपी 78 बीटी 8297 के कंटेनर की जांच में मिली सफलता
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
सोनौली/महराजगंज। नेपाली सशस्त्र पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जब वह एक भारतीय नंबर की कंटेनर से बड़े पैमाने पर गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा के हुलाकी रोड बाईपास क्षेत्र से नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने एक भारतीय नंबर की कंटेनर से 272 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक नेपाल से भारत आ रहे भारतीय नंबर यूपी 78 बीटी 8297 के कंटेनर की जांच के दौरान कंटेनर में कैविटी बनाकर छुपा कर रखा गया 272 किलो गांजा बरामद हुआ है।
रूपन्देही के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक आनंद थापा मागर के नेतृत्व में तैनात जांच टीम ने विशेष सूचना पर भारतीय नंबर के कंटेनर को रोक कर उसकी सघन तलाशी लिया तो कंटेनर में रखा गया 272 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ में चालक ने अपना नाम सतनाम सिंह बताया है। सशस्त्र पुलिस बल के सह प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि हिरासत में लिये गये सिंह को जब्त किये गये गांजा और ट्रक के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय भैरहवा को सौंप दिया गया है।