तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने किया महिला का यौन शोषण
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, गोरखपुर/उत्तर प्रदेश
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक दिनेश चौरसिया ने उसकी बीमारी ठीक करने के बहाने नशीली खीर खिला कर उसे बेहोश किया और फिर उसके साथ रेप किया। महिला ने बताया कि तांत्रिक ने उसे कहा कि उसके घर में भूत-प्रेत का साया है, जिससे वह बीमार है। तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने उसका यौन शोषण किया।
पीड़िता की आपबीती
पीड़िता ने बताया कि उसकी तबीयत बहुत दिनों से खराब चल रही थी, जिससे परिवार वाले चिंतित थे। उसकी ननद ने उसे सलाह दी कि तांत्रिक दिनेश चौरसिया उसकी बीमारी का इलाज कर सकता है। ननद के कहने पर वह थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव पहुंची। तांत्रिक ने उसे बताया कि उसके घर में तमाम दोष हैं और भूत-प्रेत का साया बना रहता है, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब रहती है।
बीमारी ठीक करने की गारंटी
तांत्रिक ने कहा कि यदि यह पूजा की जाएगी तो बीमारी जड़ से खत्म हो जाएगी। उसने पूजा के बाद महिला की बीमारी ठीक होने की गारंटी दी। पीड़िता ने तांत्रिक की बात मान ली और तांत्रिक ने उसके घर पर आकर कई दिन तक पूजा पाठ किया। एक दिन तांत्रिक ने खीर का भोग लगाने की बात कही और महिला को खीर बनवाने को कहा।
बेहोशी में किया रेप
महिला खीर लेकर तांत्रिक के पास पहुंची। तांत्रिक ने उसे कहा कि घर के लोग बाहर रहें और फाटक बंद कर दें, ताकि भूत-प्रेत बाहर न जा सके। तांत्रिक ने खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया।
पति को बताई पूरी बात
जब महिला को होश आया, तो उसने महसूस किया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। तांत्रिक ने उसे कहा कि बीमारी ठीक करने के लिए यह सब आवश्यक था। महिला ने अपनी आपबीती अपने पति को बताई, जिसके बाद दोनों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।