उत्खनन में मिले अवशेषों का सूक्ष्मता से किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क महराजगंज.. (एडिटर अरुण वर्मा)
महराजगंज/उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के तहसील नौतनवां अन्तर्गत बनरसियां कला में उत्खनन कार्य तेज़ी पर है। इस बीच बुधवार की शाम उत्खनन विभाग की निदेशक रेनु द्विवेदी उत्खनन स्थल पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया। साथ ही उत्खनन में मिले अवशेषों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण भी किया। उन्होंने उत्खनन टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बनरसियां कला में स्थित ऐतिहासिक स्थल की खुदाई पिछले 28 दिनों से चल रही है। अबतक लगभग डेढ़ मीटर हो चुकी है। खंडित मूर्तियां, सुराही व बर्तन सहित तमाम अवशेषों के मिलने का क्रम जारी है। राजमहल की दीवार दिखने लगी है। अबतक मिले अवशेषों को कुषाण कालीन बताया जा रहा है। उत्खनन में प्राप्त अवशेषों को टैग लगाकर क्रमवार रखा जा रहा है। निदेशक रेनु द्विवेदी ने प्राप्त अवशेषों पर विशेषज्ञ उत्खनन व अन्वेषण अधिकारी रामविनय, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी प्रयागराज डॉ. रामनरेश पाल, ज्ञानेंद्र कुमार रस्तोगी सहित पुरातत्व विभाग की टीम से विचार विमर्श किया। निदेशक रेनु द्विवेदी उत्खनन स्थल, स्तूप सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। वे उत्खनन के अलग अलग खंडों पर काम करने वाले सभी टीमों से मिलकर बात किया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया।
देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति ने दिया ज्ञापन:
राज्य पुरातत्व निदेशक डॉ रेनू द्विवेदी को देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति ने तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में देवदह के स्तूप का संरक्षण कर सुन्दरीकरण करा परिक्रमा हेतु फुटपाथ बनाने, देवदह में ही म्यूजियम बना कर निकल रहे अवशेष को रखने और उत्खनन कार्य जारी रखने की मांग किया की गई है। इस अवसर पर जितेन्द्र राव, लक्ष्मीचंद पटेल, प्रहलाद गौतम, बबलू त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, अमरनाथ चौधरी, दुर्गाधर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Breaking News:
- इंडो-नेपाल सीमा पर योगी सरकार का एक्शन जारी, सैकड़ों अवैध कब्जे हटाए गए
- सेवतरी गांव में बिजली संकट का समाधान: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर
- वाह रे स्वास्थ्य महकमा ..सीएमओ के निर्देश को दिखा रहे ठेंगा
- खबर का असर: आरओ तो लग गया, पर पानी अब भी नदारद – ठूठीबारी सीएचसी में राहत अधूरी
- ठूठीबारी में विश्व पृथ्वी दिवस पर सामूहिक पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
- ठूठीबारी सीएचसी की बदहाली: आखिर कैसे बुझेगी सूखे गले की प्यास…?
- प्रशासनिक ढिलाई या जवाबदेही से भागना? निचलौल ब्लॉक से RTI के ज़रिए सूचना पाना हो गया नामुमकिन!
- सुप्रसिद्ध यूट्यूबर के यहां चोरी का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना