भारत-नेपाल संस्कृति की अनूठी झलक, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
बॉर्डर न्यूज़ लाइव, महराजगंज
स्वागत एवं विदाई समारोह का महत्व
बृजलाल स्मारक महाविद्यालय में विद्यार्थियों के स्वागत एवं विदाई को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें भारत-नेपाल संस्कृति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक संजीव यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि इन्दर प्रसाद जन जातीय इंटर कालेज बरगदवा के प्रधानाचार्य अनिल चौधरी रहे। आयोजन की रूपरेखा (प्रमुख) नसरुद्दीन ने तैयार की, वहीं संचालन की जिम्मेदारी विद्या, फिरोज एवं प्रवक्ता शमशेर आलम ने निभाई।
स्वागत एवं विदाई समारोह का उद्देश्य
शिक्षण संस्थानों में स्वागत समारोह का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना और उन्हें शिक्षा एवं अनुशासन के प्रति प्रेरित करना होता है। वहीं, विदाई समारोह उन विद्यार्थियों को सम्मानित करने का अवसर होता है, जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर आगे बढ़ने की तैयारी कर ली है। यह क्षण जहां नई शुरुआत का संकेत देता है, वहीं पुराने विद्यार्थियों के लिए भावुक विदाई का भी प्रतीक बनता है।
रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से कल्पना, पूर्णिमा, रिरिश, पूनम, रोशनी, गुड़िया, नीलम, जूही, रंजना, सुधा, अनूपा, अंजलि एवं सुधा कश्यप ने भाग लिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत अंशिका गौतम, रोशनी, सुधा, ऋतू, साधना, सीमा, पूनम, अनुपा, पूर्णिमा, खुशबू, राधना, सीमा सिंह, आस्था मिश्रा, सुनील, रंजना, रितिश, गोपाल, कल्पना, सपना, अनन्या, मरियम, पूर्णिमा, निशा चौधरी, निशा वर्मा, मनीषा धवल, पुष्पा पासवान, धर्मेन्द्र, उमा साहनी सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई।
इसके बाद विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और आधुनिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे माहौल में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
अतिथियों का सम्मान और स्मृति चिन्ह वितरण
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित अतिथि एवं पत्रकारिता से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजीव यादव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जबकि कॉलेज के प्रवक्ताओं ने माल्यार्पण एवं बैच लगाकर आगंतुकों का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और नए विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक संजीव यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियां, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को आत्मसात करना भी आवश्यक है।
यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक एवं स्मरणीय बन गया, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।
1 Comment
su kaçağı bulma cihazı Ekip çok deneyimli ve kibar, su kaçağı sorunumu hemen anladılar. http://bedfordfalls.live/read-blog/13859