सोशल मीडिया के माध्यम से सिंदुरिया में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उठाया था मामला
न्यूज़ डेस्क महराजगंज…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट )
महराजगंज। विद्युत निगम अधिकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाकर राजीव नगर मोहल्ले के रहने वाले व्यापारी नेता पशुपति नाथ गुप्त पर सिन्दुरिया थाना में केश दर्ज कराया है | व्यापारी नेता को विद्युत निगम के खिलाफ मोर्चा खोलना महंगा पड़ गया। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंदुरिया में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर मामला उठाया था, अब उन पर विद्युत निगम अधिकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाकर सिंदुरिया थाने में केस दर्ज कराया है। विद्युत निगम की कार्रवाई की व्यापारियों ने तीखी आलोचना कर रहे है |
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह की तहरीर पर व्यापारी नेता पशुपतिनाथ गुप्ता के खिलाफ सिंदुरिया थाने में केस दर्ज हुआ है। तहरीर में आरोप है कि पशुपतिनाथ गुप्ता निवासी राजीव नगर, नगर पालिका महराजगंज द्वारा समाचार पत्रों में गलत तथ्यों की जानकारी देकर गलत प्रचार कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले व्यापारी नेता पशुपतिनाथ के घर पर मैकेनिकल मीटर को बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया गया। जिससे वह आक्रोशित हो गए। 21 अक्तूबर को सिंदुरिया में जांच के दौरान इनके द्वारा समूह बनाकर विद्युत निगम के कार्य में बाधा डालने की नीयत से जान-बूझकर वाद विवाद किया गया, उस दौरान विजिलेंस टीम भी मौजूद थी। आरोप है कि उनके द्वारा फोन करके कार्यालय पर आकर तोड़फोड़ करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की भी धमकी दी गई। थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन ने बताया कि आरोपी व्यापारी नेता पशुपतिनाथ गुप्त निवासी राजीव नगर के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उधर, आरोपों के जवाब में व्यापारी नेता पशुपतिनाथ गुप्त ने बताया कि अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहूंगा। बेवजह के आरोप लगाकर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। विद्युत निगम के अधिकारी जानबुझकर उत्पीड़न कर रहे हैं।