चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में विधायक व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ
न्यूज़ डेस्क सिसवा बाज़ार…(विमलेश नायक हैप्पी की रिपोर्ट)
सिसवा बाजार/महराजगंज।
दिन शुक्रवार को सिसवा बाज़ार स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड का राष्ट्रीय एकता शिविर का स्काउट और गाइडस ने सुंदर झांकी के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई I कार्यक्रम शुभारंभ पनियरा के विधायक व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने संयुक्त रूप से किया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन शुक्रवार को एनई रेलवे इस्टेट के स्काउट और गाइडस ने सुंदर झांकी के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यूपी के स्काउट ने कत्थक नृत्य किया। उत्तराखंड, बनारस व उत्तर प्रदेश स्काउट व गाइडस ने क्षेत्र व प्रांत के गीत व नृत्य संस्कृति से रूबरू कराया। कार्यक्रम मे 20 प्रदेशों के 500 स्काउट गाइडस प्रतिभाग कर रहे हैं। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ये संस्था राष्ट्र के लिए समर्पित एक योद्धा को तैयार करती है। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट भोग राजू ने कहा कि स्काउट गाइडस एक अनुशासित और प्रशिक्षित संस्था है, जो देश सेवा के लिए समर्पण की भावनाओं से ओतप्रोत है। इस दौरान शिविर डायरेक्टर अमर बी क्षेत्रीय, प्रधानाचार्य गजानंद मणि त्रिपाठी, शिविर चीफ स्काउट हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, चीफ गाइड कामिनी श्रीवास्तव, नेशनल स्टाफ शैलेंद्र मिश्रा, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, मृगेंद्र प्रताप सिंह, आफ़ताब आलम, श्रीनिवास, गौरव सिंह, सत्या पांडेय, सविता पांडेय आदि मौजूद रहे।
इंडो-नेपाल-बार्डर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एसएसबी गणेश वंदना चीफ गाइड कामिनी श्रीवास्तव चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर डायरेक्टर अमर बी क्षेत्रीय डिप्टी कमांडेंट नेशनल स्टाफ शैलेंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य गजानंद मणि त्रिपाठी बनारस बिग न्यूज़ बिग ब्रेकिंग महाराजगंज हिंदी न्यूज़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ विधायक विधायक ज्ञानेंद्र सिंह शिविर चीफ स्काउट हरिश्चंद्र श्रीवास्तव शुभारंभ सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी स्काउट गाइड का राष्ट्रीय एकता शिविर हिंदी खबर हिंदी न्यूज़ हिंदी समाचार