मुख्यमंत्री ने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक 9 कन्याओं और बटुक के पांव पखारकर किया कन्या पूजन
न्यूज़ डेस्क गोरखपुर…
गोरखपुर |
उत्तर प्रदेश के सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर के महंत योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से भव्य विजय शोभायात्रा की रथ निकाली गई जिसमे खास पोशाक में सवार सीएम योगी सवार थे। शोभायात्रा में आस्था का जन सैलाब उमड़ गया। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक 9 कन्याओं और बटुक के पांव पखारकर कन्या पूजन किया। दोपहर बाद वह अपनी खास पोशाक में विजय शोभायात्रा पर निकले।
वे मुख्य मंदिर होते हुए, गोशाला, भीम सरोवर, पवित्र धूना और अन्य मंदिरों का दर्शन कर परम्परागत ढंग से अनुष्ठान को पूरा करते हुए। शाम के समय विजय शोभायात्रा निकाली जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सीएम पारंपरिक रथ पर सवार होकर गोरखनाथ से रामलीला मैदान तक शोभायात्रा निकाली जिसमे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा |
तिलकोत्सव में भक्तों ने लिया आशीर्वाद…
शोभायात्रा से पहले गोरखनाथ मंदिर में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में भक्तों ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने तिलकोत्सव से पहले गोरखनाथ मंदिर में आदिशक्ति की उपासना की।
सीएम योगी विजय रथ पर सवार हो तुरही, नगाड़े और बैड बाजे की धुन के बीच गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पंहुची। वहां रामलीला के मंच से सीएम का सम्बोधन हुआ। जिसके बाद मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में प्रसाद वितरण और अतिथि भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए।