वीडियो वायरल होने बाद हरकत में है पुलिस प्रशासन, पीड़ित महिला से की शिष्टाचार भेंट
न्यूज़ डेस्क नौतनवा …..(कलामुद्दीन की रिपोर्ट)
नौतनवा/महराजगंज | विगत 24 नवम्बर के दिन नौतनवा के जानकीनगर में एक महिला का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे खेत में लगाई गई फसल के पैसे को लेकर बेटे द्वारा माँ को सड़क पर घसीट मारा पीटा गया था जिसमे पीड़ित महिला द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने बेटे के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया है | वही पीड़ित महिला से नौतनवा सीओ अनुज कुमार सिंह व एसओ पीड़ित महिला घर पंहुच शिष्टाचार भेंट करते हुए उनके तबियत के बारे में जानकारी ली और उन्हें फल व बिस्किट दे सांत्वना दी | वही भरोसा दिलाया कि भविष्य में उनके साथ पुलिस साथ कड़ी है | पीड़ित महिला को पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरोपी बेटे रितेश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकीनगर की रहने वाली कमला देवी पत्नी स्व. शिवशंकर को उनके बेटे द्वारा लात-घूसों से पीटे जाने का वीडियो वायरल होते ही सनसनी मच गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अड़े अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया। इसी के तहत रविवार को सीओ व एसओ मौके पर पहुंचकर महिला से मुलाकात की। सीओ ने महिला से कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा दिए गए सांत्वना व भरोसा से पीड़ित महिला शासन प्रशासन की सराहना कर रही है और अपने को स्वस्थ्य बता रही है | उन्होंने स्थानीय पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।